श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम नगरौली गांव की नहर में एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया है नवजात का शव मिलने से क्षेत्र के हड़कंप मच गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है घटना को लेकर कई तरह की प्रयास लगाए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों के संभावना जताई है कि बीती रात किसी ने जन्म के बाद नवजात बच्ची को नगर में फेंक दिया होगा। जिसके नवजात की मौत हो गई है, स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हो ना हो किसी बिन ब्याही मां ने बच्ची को जन्मा हो और लोक लाज से बचने के लिए बच्ची की जान लेकर या उसे मौत के लिए नहर में छोड़ दिया है।
इसके अलावा भी लोगों द्वारा घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, नहर में नवजात बच्ची के शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव का पंचनामा कराया जा रहा है पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






