निचलौल क्षेत्र में इस वर्ष धान खरीद हेतु किसानों की भूमि सत्यापन में हुई बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के मामले में जांच के बाद लेखपाल की तहरीर पर तो केंद्र प्रभारी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि निचलौल तहसील क्षेत्र के सरकारी भूमि के खातों पर प्राइवेट व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से आवेदन कर उसका सत्यापन भी करा लिया है।इतना नहीं फर्जी तरीके से भूमि का सत्यापन कर उनके धान की खरीदारी भी कर लिया है। जबकि मामला सामने आने के बाद राजस्व विभाग से लेकर विपणन विभाग तक में खलबली मच गई, साथ ही इस मामले में जांच बैठा दी गई। एसडीएम राम सजीवन मौर्य के मुताबिक इस मामले की जांच में सामने आया कि सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि पर एक महिला के नाम पर फर्जी तरीके से आवेदन कर सरकारी क्रय केंद्रों पर धान क्रय करा लिया गया है। वन विभाग, बस डिपो, निसक्रांत संपत्ति, सिंचाई विभाग की नहर, भट्टा व पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस पर भी एक महिला के नाम से धान क्रय किया गया।वह इस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में सोमवार को निचलौल नगर लेखपाल अवधेश सिंह की तहरीर पर केंद्र प्रभारी राम गोपाल व विष्णु कुमार सहित वर्षा गुप्ता, उषा देवी व पल्लवी गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






