बहराइच 16 मई। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की ओर से कोविड-19 संक्रमण के समय में सभी व्यवस्थाओं एवं प्रबन्धों की जानकारी आमजन तक पहुॅचाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस सम्बन्ध में जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा प्रभावित व्यक्तियों के उपचार हेतु प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा हर स्तर पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके साथ ही विभिन्न स्वैच्छिक सामाजिक संगठनों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के सहयोग प्रदान किये जा रहे हैं। इन सभी व्यवस्थाओं और प्रबन्धों के सम्बन्ध में आमजन सही व पर्याप्त जानकारी दिया जाना अत्यन्त आवश्यक है। जिससे महामारी के सम्बन्ध में सरकार द्वारा किये गये प्रबन्धों की सही लानकारी जनसामान्य को भी मिल सके तथा कोई भ्रान्ति न रहे।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राजकीय कन्या बालिका इण्टर कालेज में स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर में वर्तमान में कोई भी प्रवासी मज़दूर आवासित नहीं है। श्री कुमार ने यह भी बताया कि वर्तमान समय 03 स्वैच्छिक सामाजिक संगठनों हारे का सहारा अन्न रथ गोण्डा रोड बहराइच, अन्नपूर्णा रसोई छावनी बाज़ार बहराइच तथा सांवरिया रसोई स्टेशन रोड नानपारा द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन के माध्यम से ज़रूरतमन्द लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। श्री कुमार ने बताया कि उक्त स्वैच्छिक सामाजिक संगठनों द्वारा 06 मई 2021 को 120, 07 मई को 160, 08 मई को 280, 09 मई को 272, 10 मई को 285, 11 मई को 294, 12 मई को 305, 13 मई को 349, 14 मई को 344, 15 मई को 365 तथा 16 मई 2021 को 350 अब तक कुल 3144 भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने यह भी बताया कि कोरोना से संक्रमित कोई भी व्यक्ति जनपद में स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417, 05252-232888, मोबाइल नम्बर 9369842855, 8400327602, 7307633746, 8881324365 व 7880482465 पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकते हैं। जबकि घर पर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति टेलीमेडिसिन हेतु मो.न. 7704024651 व 8795243651, एम्बुलेन्स सम्बन्धी समस्या के लिए मो.न. 8922824365, कोविड संक्रमित घर या आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज़्ड कराने हेतु मो.न. 7398473671, 8858421708 व 9565462499 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोविड टेस्ट रिज़ल्ट प्राप्त करने हेतु वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 9454417462 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






