बहराइच 18 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 78 है तथा 202 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 16 है तथा 14 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 13 है तथा 07 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 111, गोण्डा में 14, प्रयागराज 08, बाराबंकी 15, गौतम बुद्ध नगर में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1107 तथा 19 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 477239 कुल प्राप्त रिपोर्ट 477102 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 10892 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 466210 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 2528 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 137 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 2363 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 137 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 220532 कुल प्राप्त रिपोर्ट 220395 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6098 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 214297 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 993 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 110, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 855 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 137 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 9597 कुल प्राप्त रिपोर्ट 9597 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1128 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 8469 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 59 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 16, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 43 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 247110 कुल प्राप्त रिपोर्ट 247110 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3666 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 243444 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1476 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 11, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1465 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 41 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 10892 कुल ठीक हुए केस 1639, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 162, होम आईसोलेशन ओवर 7718, आज होम आईसोलेशन ओवर 159 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1373 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 400 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 68, महसी में 38, नानपारा में 83, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 64, पयागपुर 78 तथा तहसील सदर 69 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 17 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में 02, नानपारा में 03, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर में 04, सदर बहराइच में 06 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417, 05252-232888, मोबाइल नम्बर 9369842855, 8400327602, 7307633746, 8881324365 व 7880482465 पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकते हैं। जबकि घर पर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति टेलीमेडिसिन हेतु मो.न. 7704024651 व 8795243651, एम्बुलेन्स सम्बन्धी समस्या के लिए मो.न. 8922824365, कोविड संक्रमित घर या आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज्ड कराने हेतु मो.न. 7398473671, 8858421708 व 9565462499 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोविड टेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने हेतु वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 9454417462 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






