बहराइच। दबंगों ने जमीनी रंजिश के चलते मां-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीडि़त द्वारा घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है। मामला थाना रिसिया अन्तर्गत ग्राम निबिया हुसैनपुर का है। जहां इनायतउल्ला पुत्र खलील की कुछ लोगों से जमीनी रंजिश चली आ रही है। उसी रंजिश के चलते शुक्रवार प्रातः 7 बजे दबंगों द्वारा इनायतउल्ला की जमीन पर जबरन कब्जा किया जाने लगा। जिस पर उसने मना किया तो विपक्षियों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी, डण्डों, फावड़ा, लात घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इनायत उल्ला की मां किस्मतुल बचाने दौड़ी तो उसे भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पिटाई के चलते मां-बेटे को गंभीर चोटे आई है। अब दबंग पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडि़त द्वारा मामले की तहरीर थाना रिसिया में दे दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






