बहराइच-थाना रुपईडीहा पुलिस ने 39 बोरा बेश कीमती जडी़बूटी, के साथ एक बाइक व 17 साइकिलो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। बाकी तस्कर मौके से फरार हो गये। बताया जाता हैं कि अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो वाह तस्करी और रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त संबंध में जानकारी रूपईडीहा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ऊदल बहादुर सिंह ने बताया चौकी इंचार्ज चिकनिया हयात मोहम्मद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर गश्त के लिए भेजा। यह पुलिस टीम ग्राम अंटहवा प्राथमिक के पास गश्त कर रही थी तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा में साइकिलो से जड़ीबूटी आ रही हैं। कुछ ही देर में पुलिस ने देखा कि चकिया जंगल के रास्ते से साइकिलो पर लदी जड़ीबूटी आ रही हैं। पुलिस टीम को देखते ही तस्कर अपनी अपनी साइकिले छोड़ कर जंगल की ओर भाग निकले। जब की एक तस्कर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 39 बोरा जड़ीबूटी एक बाइक तथा 17 साइकिले बरामद किया है। पकड़े गये तस्कर की पहचान अरविंद कुमार पुत्र मंगत राम निवासी दशहराबांग केवलपुर रुपईडीहा के रुप में हुई हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज चिकनिया हयात मोहम्मद, हे, का0 हरिशंकर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, डायल 112 के महीप शुक्ला, राहुल चौधरी, बलराज सिंह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 0171/2021 धारा 418,420,424 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






