महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के बीचोबीच उसका फरेंदा मार्ग पर थाने वाली गली के सामने (राम अवध के मकान के सामने) सब्जी की दुकान के पास लगा विद्युत पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (मुड़) हो गया है। इस विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त हुए 17 दिन बीत चुके हैं और स्थिति जस की तस पड़ी है विधुत पोल की तारे बहुत नीचे लटक रही है इससे खतरा भी हो सकता है विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसे सिल्वर के तारों से सामने के घरों से बांध के रोका गया है इस बारे में सब्जी बिक्रेता छोटई ने बताया कि बिजली विभाग को बताया गया था वह आये तत्काल सुरक्षा में पोल को तार के सहारे बांध दिया है लगातार हो रही लगातार
बारिश के कारण जमीन छोड़ चुका यह विद्युत पोल कभी भी गिरने को तैयार है जिसकी चपेट में आने से कई जाने जा सकती हैं
जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है उसको देखते हुए भी विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी सारे लोग मौन बैठे हुए हैं और घटना का इंतजार कर रहे हैं कि कब यह घटना घटित हो तब इसको ठीक कराया जाए लगातार भारी बारिश होने के कारण जमीने नम हो गई है जिससे विद्युत पोल को गिरने की पूरी आशंका है जिससे आकस्मिक घटनाएं हो सकती हैं। जाने भी जा सकती हैं इसके लिए उस पोल के आसपास रहने वाले लोगों ने उस पर रोष व्यक्त किया और कहा कि कम से कम विद्युत विभाग इसे जल्द से जल्द ठीक कराये जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके। इस संबंध में भावी सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि क्षतिग्रस्त पोल दुर्घटना को दावत दे रहा है विधुत विभाग जल्द से जल्द इसे ठीक कराये अन्यथा क्षतिग्रस्त पोल के द्वारा कोई भी अप्रत्याशित घटना घटती है या किसी भी व्यक्ति को क्षति
पहुंचती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत विभाग के अधिकारियों की होगी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






