अजान खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीपुर गांव के निकट नहर पटरी के किनारे एक नवयुवक का शव पड़ा मिला युवक के शरीर पर चोट के निशान थे घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है वहीं मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक मृतक के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं शनिवार सुबह को कुछ ग्रामीण हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीपुर गांव के समीप नहर पर घूमने के लिए गए थे इस दौरान ग्रामीणों ने नहर पटरी पर एक नवयुवक था शव पड़ा देखा लाश की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक ने काली टी-शर्ट पहन रखी थी और नीचे वाला हिस्सा नग्न अवस्था में था और मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान भी थे वही क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की यह व्यक्ति विक्षिप्त था जोकि आए दिन सड़कों पर घूमता रहता था इधर इस घटना के संबंध में हैदराबाद थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल मृतक युवक विक्षिप्त लग रहा है और किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने का प्रतीक हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






