Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 6:54:12 PM

वीडियो देखें

जौनपुर।19अक्टूबर को मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी व जुलूस मदह सहाबा।

जौनपुर।19अक्टूबर को मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी व जुलूस मदह सहाबा।
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट

जौनपुर यूपी
ईद मिलादुन्नबी स.अ.व व जुलूस मदह-ए-सहाबा र.अ इस वर्ष चंद्र दर्शन के अनुसार 19 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत अपने प्राचीन परंपराओं के अनुसार 8 अक्टूबर से ही पूरे नगर व जनपद के विभन्न स्थानों व मस्जिदों समेत नगर के कोतवाली चौराहा पर मिलाद शरीफ़,व जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन प्रारंभ करदिया जायेगा।

ऐतिहासिक पर्व बारह रबीउल अव्वल की तैयारियां व प्रोग्राम के सम्बंद में आज मरकज़ी सीरत कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी से मिल कर अतिशीघ्र शासन की मंशा,व्यवस्था एवं गाइड लाइन से अवगत कराने के लिये पत्र सौंपा है।

मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष ज़फ़र मसूद ने बताया कि देश में कोविड19 महामारी गाइडलाइन के अनुरूप चलते हुए देश व जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मरकज़ी सीरत कमेटी ने इस वर्ष भी ऐतिहासिक पर्व ईद मिलादुन्नबी व जुलूस मदह-ए सहाबा को मनाने के लिये शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के इंतेज़ार में है।

मरकज़ी सीरत कमेटी के महासचिव अज़मत अली ने कहा कि ज़िलाधिकारी द्वारा उत्तर आने के बाद ही कमेटी निर्णय लेते हुए समस्त अंजुमन,अखाड़ा,सजावट कमेटियों को प्रोग्राम के सम्बंध से अवगत करायेगी उसके बाद मिली गाइड लाइन के अनुसार ऐतिहासिक पर्व ईद मिलादुन्नबी व जुलूस मदह-ए-सहाबा मनाया जायेगा।

सयोंजक इरशाद मंसूरी ने कहा कि बारह रबीउल अव्वल व ईद मिलादुन्नबी के स्थान पर शब्द बारह वफ़ात का चलन बहुत तेज़ी से किया जा रहा है जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर ज़फ़र मसूद,असलम शेर खां,शोएब खां,अज़मत अली,साजिद अलीम,मुस्तफ़ा मंसूरी,अरशद अंसारी,हाजी इमरान,इमरान बंटी,फैसल यासीन,हाजी अज़मत,डॉ हसीन बब्लू, आरिफ़ हबीब खान,शाहनवाज़ खान,नियाज़ ताहिर शेखु,कमालुद्दीन अंसारी,मुख़्तार मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *