*कच्चा मकान गिरने से एक गांव में दो जगहो पर हुआ भारी नुक़सान*
नौपेड़वां,(जौनपुर) जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उतरीजपुर गांव के हरजन बस्ती में बीती रात तेज़ बारिश से अलग अलग दो स्थानों पर कच्च मकान गिरने से भारी नुक़सान हुआ है। उक्त गांव निवासी शंकर राम गौतम पुत्र स्व.मोतीलाल का कच्चा मकान गिरने से घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। उसी गांव के विधवा महिला बासदेई पत्नी स्व.रामफेर गौतम का भी कच्चा मकान गिरने से घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। अन्य किसी भी प्रकार की घटना नहीं घटी है। गांव के लोगों ने इसकी सूचना प्रधान को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घटना की सारी जानकारी ली। और अधिकारियों को अवगत कराया। प्रधान ने पीड़ित परिवार को भी बताया कि घटना की सारी जानकारी ब्लाक पर अधिकारियों को अवगत करा दिया हूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






