अजान खीरी। स्थानीय कस्बे में अवध विहारी आदर्श रामलीला मण्डल अयोध्या फैजाबाद से आई नाटक पार्टी द्वारा मंगलवार को हवन पूजन के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेला धूम धाम से शुभारंभ हो गया। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिसमें रामलीला मंडली के समस्त कलाकार शामिल हुए जिसमें आज की लीला श्री नारद मोह विश्वाव मोहिनी स्वयंवर रावण जन्म व भगवान राम के जन्म के साथ ही लीला प्रारंभ की गई जिसमें भगवान के जन्म का मंचन किया गया आकर्षक प्रकाश व्यवस्था एवं सु मधुर संगीत के एवं कलाकारों के उम्दा अभिनय के साथ प्रारंभ हुई रामलीला का मंचन देखने प्रथम दिन में बारिश के मौसम के चलते मेले की शुरुआत नहीं की जा सकी इसके उपरांत दूसरे दिन 19/10/2021 को भी पूरे दिन भारी बारिश होती रही मौसम ठीक न होने के कारण मेले की व्यवस्था मेला ग्राउंड में बने चबूतरे पर ना होकर मेला ग्राउंड में बनी छावनी के नीचे मेले की शुरुआत की गई अधिक बारिश होने के कारण मेले में दर्शक लोग बड़ी ही कम संख्या में पहुंचे गौरतलब है कि एक तरफ जहां पूरे जिले में दशहरा पर रामलीला समाप्त होती है वही अजान कस्बे की 100 वर्ष पुरानी रामलीला दशहरा पर्व के बाद प्रारम्भ होती है जो यह रामलीला मेला दस दिन तक चलती है कार्यक्रम के दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष मिटठन लाल शर्मा रणजीत यादव हरीओम यादव नसीम योगेश कुमार मीनू वर्मा रामनरेश यादव प्रधान विपिन यादव सहित तमाम मेला कमेटी कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






