जौनपुर। मड़ियाहूं में शनिवार को घर में पटाखा में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है, बुरी तरह से घायल पटाखा कारोबारी मुश्ताक की पुत्रवधू गुड़िया ने उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, वही दूसरी तरफ मुश्ताक की भी हालत चिताजनक बनी हुई है। पटाखा बेचने का लाइसेंसी मुश्ताक चोरी-छिपे अपने दो मंजिला घर में पटाखा बनाने की फैक्ट्री चला रहा था।
बता दें कि जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के भंडरिया टोला(गोला बाजार) में बीते शनिवार की शाम करीब पांच बजे कोतवाली मड़ियाहूं क्षेत्र के भंडरिया टोला पाही मोहल्ला में शनिवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट होने से मुश्ताक का घर ढह गया था आसपास के कुछ अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे, मलबे से मुश्ताक और उसकी पुत्रवधू गुड़िया बुरी तरह से झुलसी अवस्था में निकाली गई थी, मुश्ताक के दो पुत्र व दो पौत्र भी घायल हो गए थे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा का हवाला देते हुए किसी को घटनास्थल के पास जाने नहीं दे रहे थे।
हादसे के समय मुश्ताक के घर में मौजूद गोला बाजार निवासी 11 वर्षीय आकिब पुत्र समद उर्फ डाक्टर का पता नहीं चल रहा था, खोज के दौरान मुश्ताक के घर के पास आकिब की साइकिल मिलने पर उसके मलबे में दबे होने की आशंका जताए जाने पर प्रशासन ने बचा मलबा हटवाया तो आकिब का क्षत-विक्षत शव मिला था, पुलिस ने आकिब की लाश पोस्टमार्टम कराये बिना परिजनों को सौप दिया था, लेकिन वही दूसरी तरफ पुलिस ने गुड़िया के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






