महंगाई से है परेशान सबसे ज्यादा किसान :
बहराइच। जरवल में कांग्रेसियों ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर जरवल नेहरू पार्क में स्थित नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर पदयात्रा निकाली। प्रदेश महासचिव / जिला प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि महंगाई की मार से वह हर व्यक्ति पीड़ित है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के फसलों की कीमत जितनी बढ़ती नही है, उससे ज्यादा महंगाई बढ़ जाती है. जिसकी वजह से उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा नही मिल पाती है. इसलिए उनके जीवन स्तर में सुधार नही हो पाता है. महंगाई की वजह से गरीब कम उम्र में अपने बच्चों की पढ़ाई छुड़वा देते है. उन्हें अपने साथ काम पर लगा लेते है या तो उन्हें मुंबई-दिल्ली भेज देते है, ताकि वो घर के खर्चे में हाथ बंटा सके। गीता सिंह ने कहा कि किसानों की धान की फसल कुछ तो प्रकृति की मार से बर्बाद हो गयी किसान अधिक लागत में फसल को तैयार किया है लेकिन भाजपा सरकार अभी किसानों की फसल की खरीदारी नहीं कर रही है भाजपा सरकार में फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है । जब गैस के दाम बढ़ते है, जब डीजल-पैट्रोल के दाम बढ़ते है. तो उसका असर सीधे गरीबों और किसानो पर पड़ता है. अशिक्षित होने के कारण गरीबों को बैंक से लोन लेना हो तो घूस देना पड़ता है. कोई सरकारी काम हो तो घूस देना पड़ता है. सी एस सी बैंकिंग से पैसे निकालने पर भी चार्ज देना पड़ता है. जबकि यह फ्री होता है. भ्रष्टाचार भी महंगाई को बढ़ाता है। इस मौके पर प्रवेश चौधरी विधानसभा प्रभारी विशवपाल सिंह, रमेश सिंह लाल, आनंद प्रकाश अवस्थी, इरफान एडवोकेट, सत्येंद्र मोहन, जगदीश राजपूत, करमचंद पाठक, मोहम्मद शादाब पहलवान, सन्नो शेख, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






