बहराइच 18 नवम्बर। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गयी है कि रबी 2021-22 में बुआई के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीजों की व्यवस्था करायी जा रही है। श्री पाण्डेय ने बताया कि कृषि विभाग के पास अब तक गेहॅू (एच.डी.-2967, एच.डी.-3086, डब्लू.बी.-02 व पी.बी.डब्लू-343) प्रजाति का 9040.00 कु. बीज कृषकों में बिक्री हेतु जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है।
जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि रबी 2021-22 के लिए गेहूॅ प्रमाणित बीज के लिए रू. 3700=00 व आधारीय बीज के लिए रू. 3915=00 प्रति कण्टल बिक्री दर निर्धारित की गयी है। उक्त बीज़ों की बिक्री पर अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है। गेहॅू के प्रमाणित बीजों की बिक्री पर मूल्य का 50 प्रतिशत अर्थात 1850 प्रति कु. व आधारीय बीजों की बिक्री पर 1957 प्रति कु. अनुदान दिया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने किसान बन्धुओं से अपेक्षा की है कि सरकार द्वारा दी जा रही उक्त अनुदान सुविधा का लाभ उठाये। अनुदान का भुगतान कृषकों के बैंक खाते में किया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को सलाह दी गयी है कि अधिक पैदावार प्राप्त करने हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गुणवत्तायुक्त बीज क्रय कर खेतों की बुआई करें। बुआई से पूर्व 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किग्रा. बीज के साथ मिलाकर बीज शोधन अवश्य करें। इसके साथ ही संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के अनुसार सही समय व उचित विधि से करें। श्री पाण्डेय ने किसानों को सुझाव दिया है कि गेहूॅ की बुआई माह नम्बर में अवश्य कर दी जाय ताकि किसान भाई अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






