लखनऊ : गुरुवार दोपहर कई नामी
गिरामी हस्तियों की मौजूदगी के बीच दिव्यज्योति डिजिटल स्टूडियो के नए उपक्रम ‘सनम एंटरटेनमेंट चैनल ‘ की लॉचिंग की गई . सनम एंटरटेनमेंट की लॉचिंग सेरेमनी में मशहूर गायक राकेश तिवारी के एक सांग को दर्शकों के बीच लाया गया । इस अवसर पर विशेष रूप से बतौर चीफ गेस्ट पधारे ‘राकेश तिवारी ‘ ने अपना एक नया गाना भी रिकॉर्ड किया । सर्वानंद मिश्रा और सविता मिश्रा की स्वामित्त वाली ये म्यूजिक कंपनी पुराने के साथ साथ नए गायकों को भी पूरा मौका देगी । सर्वानंद मिश्रा ने बताया कि ‘सनम एंटरटेनमेंट ‘ साफ सुथरे गानों को अहमियत देगा । व्यूज पाने के लिए किसी तरह की वल्गैरिटी बिल्कुल नहीं परोसी जाएगी । दुआर्थी गानों को चैनल पर जगह नहीं दिया जाएगा। वहीं गायक राकेश तिवारी ने कहा कि ‘सनम एंटरटेनमेंट ‘ एक अच्छा प्रयास है जो कि अब आम दर्शकों के बीच दस्तक दे रहा है । उम्मीद है कि म्यूजिक लेबल बढ़िया गीतों को सपोर्ट करेगा । उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनम की लॉन्चिंग के लिए उन्हें चुना गया ये उनके लिए भी गर्व की बात है । आपको बताते चलें कि ‘दिव्यज्योति डिजिटल स्टूडियो ‘उत्तर प्रदेश में अंडर वन रूफ सबसे बड़ा फ़िल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो है जो फ़िल्म मेकर्स को हर तरह की सुविधा लखनऊ में ही मुहैया करा रहा है । कंपनी की प्रमुख सविता मिश्रा ने बताया कि जल्द ही स्टूडियो खुद फिल्मों का निर्माण करेगा और कई फिल्मों के ऑडियो वीडियो राइट्स भी खरीदे जाएंगे । उन्होंने कहा कि ‘सनम ‘ की लॉचिंग से एक कम्पलीट डिजिटल मीडिया कंपनी का उनका सपना अब पूरा होने जा रहा है .
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






