मिहींपुरवा बहराइच
स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत आने वाले गाय घाट के सरयू तट पर अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया स्कूली छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरजीत जी विभाग प्रचारक ने संबोधन में भारत माता के अमर शहीदों तथा भारत देश की आजादी में अपने प्राण निछावर करने वाले सभी महापुरुषों देशभक्तों को नमन करते हुए याद किया और अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा जिस तरह भगवान कृष्ण को माता देवकी ने जन्म दिया लेकिन उनका पालन पोषण माता यशोदा ने किया लोग आज भी पालन करने वाली माता यशोदा को ही याद करते हैं इसी तरह हम सभी भारत माता की रक्षा करने वाले देश के सभी अमर शहीदों आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुषों जिन्होंने देश के प्रति आजादी में अपने प्राण न्योछावर किए हैं या देश की आजादी में जो भी सहभागिता रही है उनको याद करते हुए एक भारत माता की रंगोली बनाकर दीप जलाये जिससे आज की नव युवा पीढ़ी आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले महापुरुषों के बारे में जाने अमृत महोत्सव का यही उद्देश्य है सांसद बहराइच अक्षवर लाल गोंड़ ने पुनःदोहराते हुए देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महापुरुषों को याद किया और उनके बारे में आज की युवा पीढ़ी भी जाने इसी तहत अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है जो 19 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण अंचलों तक देश की आजादी में अपने प्राणों की बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद किया जाए पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया ने संबोधन में झांसी की रानी उदा देवी महाराणा प्रताप जैसे अन्य वीर सपूतों को उल्लेख करते हुए उनकी वीरगाथा का बखान किया और कहा पिछले इतिहास में ब्रिटिश और मुगल शासकों का जिक्र किया गया है लेकिन हमारे वीर अमर शहीद महापुरुषों को नहीं याद किया जाता है हम सभी को अपने महापुरुषों के बारे में जानकारी होनी चाहिए इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव स्तर तक सभी लोगों को अध्ययन कराना है कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती की गई तथा बंदे मातरम गाकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित जी विभाग प्रचारक ,के अलावा सांसद बहराइच अक्षवरलाल गोंड़, सहसंयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया, खंड संचालक आसाराम ,सभा अध्यक्ष रमाकांत पाठक ,खंड कारवां अशोक ,सह खंड कारवां हर्षित ,सुरेश वर्मा ,प्रधान गूढ मनोज तिवारी ,शिव कुमार शुक्ला, ग्राम प्रधान गंगापुर रमेश मौर्य ,तथा समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






