बहराइच 27 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच पारले चीनी मिल, परसेण्डी के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व उन्होंने मिल गेट पर पहुॅची पहली बैलगाड़ी के बैलों को पगड़ी बांधकर गुड़ खिलाया तथा ग्राम कोठवल के किसान पवन कुमार तथा ग्राम खपुरवा से मिल गेट पर पहुॅची पहली ट्रैक्टर ट्राली के गन्ना किसान संजय वर्मा का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं कम्बल भेंट किया। तदोपरान्त दोनों वाहनों की तौलकर पर्ची भी निकाली गयी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पारले चीनी मिल के महाप्रबन्धक अनिल सखूजा, पी.एम. अनिल यादव, एसिसिएट चीफ मैनेजर जगतार सिंह, बहाजुद्दीन व संजीव राठी, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






