बहराइच 06 दिसम्बर। ‘‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के संकल्प के साथ 06 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले 24वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार, पी.टी.ओ. महेश कुमार, आर.आई. टेक्निकल ओ.पी. सिंह, प्रधान सहायक अतीक उल्लाह खान व स्टाफ मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जागरूकता रथ द्वारा नगर के मुख्य चौराहों व प्रमुख स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने यथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सीट बेल्ट का सदैव प्रयोग करने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, पार्किंग के नियमों का पाचन करने, आवश्यकतानुसार इंडीकेटर्स का प्रयोग करने तथा अपनी लेन में ही वाहन चलाने इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






