आफलाइन रोजगार मेले का आयोजन 14 दिसम्बर को
बहराइच 11 दिसम्बर। जिला सेवा योजन कार्यालय बहराइच द्वारा 14 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से आफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी ही आफलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। आफलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियां आवेदित प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा। चूंकि यह रोजगार मेला आफलाइन आयोजित है इसलिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय बहराइच में साक्षात्कार हेतु उपस्थित रहना होगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 05 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। मेक आर्गेनिक इण्डिया द्वारा ब्लाक आफीसर पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, आयु 22 से 35 वर्ष, मगधा एग्रोटेक द्वारा फील्ड एक्जिक्यूटिव/कम्प्यूटर आपरेटर पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर मीडिएट उत्तीर्ण, आयु 18 से 32 वर्ष, एल.आई.सी. एजेण्ट रिकूटमेण्ट एजेन्सी द्वारा एलआईसी एजेण्ट हेतु हाई स्कूल उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष, गौरी शंकर सेवा संस्थान द्वारा फील्ड सुपरवाइजर पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष, नेटयूर टेकनिकल ट्रेनिंग फाउन्डेशन द्वारा ट्रेनी पद हेतु आईटीआई उत्तीर्ण, आयु 18 से 25 वर्ष हो साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेले में वहीं अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है जिनका सेवा योजन कार्यालय बहराइच में सेवा योजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण होगा। साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए 13 दिसम्बर 2021 तक आनलाइन आवेदन करना होगा। बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग नही कर सकेगा और न ही उसका साक्षात्कार कम्पनी द्वारा कार्यालय में लिया जायेगा।
सरस्वती इंटर कालेज रिसिया में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
विचारगोष्ठी के साथ हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
चित्र संख्या 01 से 03 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 11 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत सरस्वती इंटर कालेज रिसिया में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विधानसभा मटेरा के प्रभारी व प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन बी.एन. सिंह ने किया।
कॉलेज प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर और स्लोगन युक्त मेहंदी प्रतियोगिता के साथ विचारगोष्ठी भी आयोजित की गई। विचारगोष्ठी में विद्यालय के अध्यापक इरफान अहमद, एस. के. राय और प्रधानाचार्य ने अपने अमूल्य विचार रखे। प्रधानाचार्य ने लोकतंत्र में मताधिकार और मतदान की महत्ता पर विस्तृत जानकारी बच्चों को देते हुवे अपील किया कि जो छात्र/छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूरी कर लिये हो वे अवश्य ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी मतदाता बनने और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






