नवाबगंज बहराइच विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत नरैना पुर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में खबर कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ शिक्षक विक्रम सिंह ने अभद्रता की जबकि शिक्षा सत्र के दौरान शिक्षक की लापरवाही के चलते बच्चे बाहर घूम रहे थे वहीं विद्यालय में कई खामियां उजागर होने पर जब पत्रकारों ने फोटो खींचना शुरू किया तो शिक्षक विक्रम सिंह पत्रकारों पर विफर पड़े और पत्रकारों के साथ अभद्रता की जिसकी शिकायत पत्रकारों ने उच्च अधिकारियों सहित बीएसए व जिलाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की
वहीं पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू वर्मा ने बताया कि अगर पीड़ित पत्रकारों को न्याय नहीं मिलता है तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे
नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नरैनापुर प्रथम में लापरवाह दिखे शिक्षक, परिसर से बाहर घूमते मिले बच्चे*
*कवरेज कर रहे पत्रकार से दबंग शिक्षक ने की अभद्रता*
*पत्रकार ने डीएम व बीएसए से की शिकायत*
बाबागंज, बहराइच। जहां एक और प्रदेश के मुखिया शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं तो वहीं जनपद बहराइच के विकासखंड नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरैनापुर प्रथम मे अनियमितताओं की भरमार है। ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं और सिर्फ एक या दो शिक्षक ही रहते हैं। अनुपस्थित शिक्षक विद्यालय आने पर रजिस्टर पर एक साथ कई दिनों का हस्ताक्षर बना देते हैं। बच्चों को पढ़ाया भी नहीं जाता है, बच्चे खेलते रहते हैं। एमडीएम में भी भारी गड़बड़ी की जाती है। न तो मीनू के अनुसार भोजन बनवाया जाता है और न ही एमडीएम में मानकों का ध्यान रखा जाता है। फल व दूध भी बच्चों को नहीं दिया जा रहा। इस शिकायत पर स्थानीय पत्रकार विद्यालय समय पर पहुंचे तो पाया कि बच्चे विद्यालय के बाहर खेल रहे थे जबकि उस समय न तो इंटरवल था और न छुट्टी हुई थी। पत्रकार ने इस संबंध में जब मौजूद शिक्षक से जानकारी चाही तो शिक्षक विक्रम सिंह आग बबूला हो गए और कमियों को न छापने के लिए पत्रकार से कहा और धमकी देते हुए अभद्रता की। मौजूद शिक्षक द्वारा दबंगई दिखाते हुए पत्रकार को विद्यालय के बाहर कर दिया गया। जिस पर पत्रकार द्वारा अभद्रता और विद्यालय में शिक्षक द्वारा मनमानी किए जाने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला अधिकारी बहराइच को भी सूचना दे दी गई है। अब सवाल यह है कि इतना दबंग शिक्षक जो विद्यालय में आराम फरमा रहा था, बच्चे बाहर घूम रहे थे उसने पत्रकारों के साथ किसकी सह पर अभद्रता की और खबर न छापने की धमकी दी। इसी से विकासखंड नवाबगंज में बेसिक शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। वहीं शिक्षक द्वारा दबंगई के दम पर जो पत्रकार के साथ अभद्रता की गई है उसको लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






