बैठक कर पत्रकार संगठनों ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने संभाला मोर्चा
रुपईडीहा बहराइच। पत्रकार से अभद्रता के मामले में कार्यवाही न होने पर पत्रकार संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। शिक्षक के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर कार्यवाही करने की मांग की है।
आज ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के बाबागंज कस्बे में स्थित श्री राम प्यारे इंटर कॉलेज में इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन, वेलफेयर एसोसिएशन, इंडियन रिपब्लिक पत्रकार एसोसिएशन आदि सगंठनो ने वरिष्ठ पत्रकार राजू वर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हो गए हैं।
सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसके मद्धेशिया के निर्देशन में ब्लॉक नवाबगंज के पूर्व अध्यक्ष भुवन भास्कर वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली रहे। सदस्यों ने और संगठन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की वहीं शिक्षक द्वारा लगातार पत्रकार को दी जा रही धमकी की भी कड़ी निंदा करते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी व अन्य संगठनों से की गई ।
ज्ञात हो कि विकास खंड नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नरैना पुर प्रथम में अनियमितता की शिकायत पर समाचार कवरेज करने गए वरिष्ठ पत्रकार राजू वर्मा के साथ शिक्षक विक्रम सिंह ने काफी अभद्रता की व जानमाल की धमकी दी। जिसकी शिकायत पत्रकार ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी से की लेकिन 1 सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टे शिक्षक पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। इसी को लेकर आज यह बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली के नेतृत्व थानाध्यक्ष रुपईडीहा से मिलकर मामले में वार्ता की। ईरा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर शिक्षक पर कार्यवाही करने की गुजारिश करेंगे अगर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं कि गई तो पत्रकार संयुक्त रूप आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर ,संतोष कुमार मिश्रा, श्याम कुमार मिश्रा ,रावेंद्र शर्मा, अशोक कुमार पाठक, रूद्र प्रताप मिश्रा, इसरार अहमद, नईम खान, जिब्राइल खान, अकील अहमद, धीरेंद्र शर्मा, अंजली सिंह ,संजय गुप्ता ,बनारस गिरी, इस्माइल अंसारी, अशफाक अहमद, जमील अंसारी, जुनेद अंसारी शाहिद ,लव कुश वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, कौशलेंद्र पांडे, रविंदर शर्मा आदि सम्मानित पत्रकार उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






