बहराइच 22 दिसम्बर। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अण्डर-20) हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल 31 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से तथा प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अण्डर-16) हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल 05 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से इन्दिरा गॉधी स्पोटर््स स्टेडियम बहराइच में सम्पन्न होंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सब जूनियर बालक/बालिका अण्डर-16 वर्ग के चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 30 अप्रैल 2004 से 29 अप्रैल 2008 के मध्य तथा जूनियर बालक/बालिका हेतु अण्डर-20 वर्ग के चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 30 अप्रैल 2002 से 29 अप्रैल 2004 के मध्य होनी चाहिए। आयु के प्रमाण हेतु इच्छुक प्रतिभागी खिलाड़ियों को आधार कार्ड की छायाप्रति तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।
श्री कुमार ने बताया कि सब जूनियर बालक/बालिका अण्डर-16 वर्ग हेतु मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 04 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला खेल कार्यालय मुज़फ्फरनगर में 07 से 08 जनवरी 2022 तथा जूनियर बालक/बालिका हेतु अण्डर-20 वर्ग हेतु मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 07 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता क्षेत्रीय खेल कार्यालय कानपुर में 10 से 11 जनवरी 2022 तक सम्पन्न होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






