बहराइच 22 दिसम्बर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में जनपद के पुरूष मतदाताओं द्वारा 56.58, महिलाओं द्वारा 61.09 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 2.76 कुल 58.67 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था। इसी प्रकार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जनपद के पुरूष मतदाताओं द्वारा 56.06, महिलाओं द्वारा 55.95 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 5.33 कुल 56.00 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में यदि विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की बात की जाय तो वि.स.नि.क्षेत्र-282 बलहा अन्तर्गत पुरूष मतदाताओं द्वारा 55.78, महिलाओं द्वारा 60.19 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 57.83 प्रतिशत मतदाताओं, वि.स.नि. क्षेत्र 283-नानपारा में पुरूष मतदाताओं द्वारा 58.11, महिलाओं द्वारा 58.19 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 58.14 प्रतिशत मतदाताओं, वि.स.नि. क्षेत्र 284-मटेरा में पुरूष मतदाताओं द्वारा 57.94, महिलाओं द्वारा 66.04 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 07.14 कुल 61.70 प्रतिशत मतदाताओं, वि.स.नि. क्षेत्र 285-महसी में पुरूष मतदाताओं द्वारा 58.97, महिलाओं द्वारा 63.42 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 61.03 प्रतिशत मतदाताओं, वि.स.नि. क्षेत्र 286-बहराइच में पुरूष मतदाताओं द्वारा 59.14, महिलाओं द्वारा 60.18 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 03.70 कुल 59.62 प्रतिशत मतदाताओं, वि.स.नि. क्षेत्र 287-पयागपुर में पुरूष मतदाताओं द्वारा 53.52, महिलाओं द्वारा 60.35 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 04.17 कुल 56.70 प्रतिशत मतदाताओं तथा वि.स.नि. क्षेत्र 288-कैसरगंज में पुरूष मतदाताओं द्वारा 53.21, महिलाओं द्वारा 59.76 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 56.26 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में यदि विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की बात की जाय तो वि.स.नि.क्षेत्र-282 बलहा अन्तर्गत पुरूष मतदाताओं द्वारा 58.24, महिलाओं द्वारा 59.28 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 58.72 प्रतिशत, वि.स.नि. क्षेत्र 283-नानपारा में पुरूष मतदाताओं द्वारा 56.14, महिलाओं द्वारा 53.27 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 54.79 प्रतिशत, वि.स.नि. क्षेत्र 284-मटेरा में पुरूष मतदाताओं द्वारा 55.60, महिलाओं द्वारा 58.42 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 03.70 कुल 56.91 प्रतिशत, वि.स.नि. क्षेत्र 285-महसी में पुरूष मतदाताओं द्वारा 60.08, महिलाओं द्वारा 57.92 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 24.00 कुल 59.07 प्रतिशत, वि.स.नि. क्षेत्र 286-बहराइच में पुरूष मतदाताओं द्वारा 57.18, महिलाओं द्वारा 55.70 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा 02.70 कुल 56.48 प्रतिशत, वि.स.नि. क्षेत्र 287-पयागपुर में पुरूष मतदाताओं द्वारा 53.52, महिलाओं द्वारा 52.56 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 53.07 प्रतिशत तथा वि.स.नि. क्षेत्र 288-कैसरगंज में पुरूष मतदाताओं द्वारा 52.28, महिलाओं द्वारा 54.98 तथा अन्य मतदाताओं द्वारा शून्य कुल 53.55 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






