Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:14:03 PM

वीडियो देखें

भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए समन्वय व सहकार्य किया जाएगा-जिलाधिकारी बांके

भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए समन्वय व सहकार्य किया जाएगा-जिलाधिकारी बांके
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार वसीम अहमद की रिपोर्ट

आगामी विधानसभा चुनाव व विभिन्न प्रकार की अपराधिक गतिविधियां रोकने के उद्देश्य से भारत व नेपाल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

रुपईडीहा बहराइच। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर व विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश से भारत व नेपाल के 15 जिलों के पुलिस व प्रशासनिक उच्च पदस्थ अधिकारियों की नेपाल के बांके जिले के नेपालगंज के एक होटल में बैठक हुई। उच्च अधिकारियों की इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय व सहकार्य करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया गया।
इस समन्वय बैठक में उत्तर प्रदेश में आगामी कुछ माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु नेपाल के अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भारतीय अधिकारियों को दिया। यह बैठक शाम को लगभग 4:00 बजे से शुरु होकर देर शाम तक चली।
अन्य विषयों में भारतीय पक्ष के आग्रह पर आयोजित इस सुरक्षा बैठक में भारतीय क्षेत्र के साथ व नेपाली सीमावर्ती जिलों के 8 कुल 15 जिलों के सुरक्षा अधिकारियों की सहभागिता रही।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बांके के जिलाधिकारी सूर्य बहादुर खत्री ने बताया कि मैंने इस बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों की पूर्ण जानकारी भारतीय अधिकारियों को दी है।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा 2022 के चुनाव के समय मैं भारत नेपाल सीमा को कड़ी सुरक्षा करने व अवैध घुसपैठ रोकने तथा अपराध निरंतरण पर आम सहमति बनी। बैठक में यह भी तय किया गया कि भारत नेपाल के जनता के बीच मधुर संबंधों की निरंतरता कायम रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थो की तस्करी, मानव क्रय विक्रय व अवांछित क्रिया कलाप रोकने पर आम सहमति बनी। बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के एडीजी अखिल कुमार, देवी पाटन मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, महराजगंज के डीएम शैलेन्द्र कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा व एसपी यशवीर सिंह, बलरामपुर की श्रुति व एसपी हेमंत कुटियाल, श्रावस्ती की डीएम नेहा प्रकाश व एसपी अरविंद कुमार मौर्य, बहराइच जिले के डीएम दिनेश चंद्र व एसपी सुजाता सिंह, लखीमपुर के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव कुमार सिंह, पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे व एसपी दिनेश कुमार, एसएसबी के अधिकारियों में संबंधित जिलों के कमांडेंट वर्जित सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमित सिंह, अशोक,विश्वास, उपेंद्र कुमार रावत, रवींद्र कुमार, सर्वजीत सिंह, तपन कुमार दास, दामोदर प्रसाद मीणा, यतिन नेगी, मुन्ना सिंह व गोविंद सिंह मौजूद रहे। इसी प्रकार नेपाली क्षेत्र से लुम्बिनी व सुदूर पश्चिम प्रदेश के तराई जिलों के भारत से सटे बांके, बर्दिया, कैलाली, कंचनपुर, दांग, कपिलवस्तु, रूपनदेही व पश्चिम नवलपरासी जिलों के डीएम, सशस्त्र व जनपद पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय अनुसंधान विभाग के जिला प्रमुखों व अन्य अधिकारियों की सहभागिता रही।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *