बहराइच 23 दिसम्बर। भारत देश के प्रत्येक राज्य के सभी ग्रामों में ग्रामीण आबादी के भवन मालिकों को भवन का स्वामित्व कार्ड बनाने, सम्पत्ति रजिस्टर बनाने व सम्पत्ति कर वसूली व ऋण सुविधा उपलब्ध कराने तथा आबादी से सम्बन्धित विवादों को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित घरौनी योजना के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनपद वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में भवन मालिकों को घरौनी का वितरण किया गया।
जनपद वाराणसी में आयोजित हुए मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस के साथ तहसील सदर के 116 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अवसर पर तहसील कैसरगंज, महसी व नानपारा में भी मा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ तथा तहसील सदर के 35, नानपारा के 65, महसी के 21 व कैसरगंज के 22 ग्रामों में घरौनी का वितरण किया गया। जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 720 राजस्व ग्रामो में सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अब तक 685 राजस्व ग्रामों में ड्रोन सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है। शेष 35 राजस्व ग्रामों में 31 दिसम्बर 2021 तक ड्रोन सर्वे पूर्ण कर लिया जायेगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुए सांख्यिकीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 300 राजस्व ग्रामों में पड़ताल तथा मैप-1 बनाकर पूर्ण किये जा चुके है। गत वर्ष 10 राजस्व ग्रामो में घरौनी वितरण की जा चुकी है। जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 720 राजस्व ग्रामो में सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अब तक 685 राजस्व ग्रामों में ड्रोन सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है। शेष 35 राजस्व ग्रामों में 31 दिसम्बर 2021 तक ड्रोन सर्वे पूर्ण कर लिया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक सुभाष सिंह धामी, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






