लगभग सैकडो ग्राम सभा की गर्भवती महिलाओ ने प्रदर्शन कर कारयवाही की मांग की
बहराइच (शिवपुर) ब्लॉक शिवपुर ग्राम पंचायत सौबतिया में लगभग पांच महीनो से ऑगनवाडी केन्द्र से गर्भवती महिलाओ को खाद्यान्न समाग्री नही दी गयी, ग्रामीणो द्वारा अथक प्रयास करने के बावजूद भी ग्रामीण गर्भवती महिलाये राहत समाग्री से वंचित रही जिससे आज ग्राम सभा सौबतिया के ऑगनवाडी में सैकडो से भी अधिक गर्भवती महिलाएं व पुरुष मिलकर धरना प्रदर्शन करते हुए
आंगनवाड़ी कार्यकत्री विमला देवी के खिलाफ जमकर विरोध नारेबाजी किया और प्रदर्शन करते हुये 5 माह से राहत सामग्री वितरण न करने पर गर्भवती महिलाओं में काफी रोष दिख कुछ ग्रामीणों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी कोटेदार से खाद्यान्न प्राप्त कर दुकानों पर नगद क्रय-विक्रय करने का आरोप लगाते हुए 5 माह का समस्त खाद्यान्न ब्लैक करने की बात कही
इस विषय में जब ग्राम सभा के कोटेदार से दूर भाषा के माध्यम से बात की गई तो कोटेदार ने बताया कि जिस माह में जितना खाद्यान्न आंगनवाड़ी का हमें प्राप्त हुआ है सब की रिसीविंग हमारे पास है खाद्यान्न सामग्री उठाते समय की फोटो भी कोटेदार के पास मौजूद है कोटेदार के यहां से खाद्यान्न प्राप्त करने वाली सुनीता वर्मा सहायक अध्यक्ष ने बताया कि जो भी खाद्यान्न हमें कोटेदार द्वारा प्राप्त हुआ है वह खाद्यान्न अपने से सीनियर को प्राप्त करवा कर रिसीविंग ले लिया है जो रिसिविंग हमारे पास मौजूद है
जिसकी फोटो कॉपी पर हमारे संवाददाता को भेजी गई है रिसीविंग में दाल चना रिफाइंड तेल समेत चावल गेहूं भी प्राप्त हुआ है किंतु ग्रामीणों के अनुसार ग्रामसभा सौबतिया के गर्भवती महिलाओं को नहीं दिया गया महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी गांव के कोई भी महिला शिकायत लेकर विमला देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पास जाती है तो उनका साफ साफ कहना है कि जो चाहो कर लो जब हमें सरकार नहीं दे रही है तो हम आप लोगों को कहां से दें
इस बीच ग्राम सभा सौबतिया की
महिलायें लीलावती, पत्नी शोभाराम, गोमतीदेवी, पत्नी गोबिन्दलाल, गितान्जलि पत्नी नन्काऊ, फूलकेशरी सन्तराम, किसमतुल हाकिम अली, शाहजहांबेगम पत्नी मैनुद्दीन, फूलमती कमलेश , अनीता पत्नी विनोद , सुनीता देवी पत्नी चुन्नीलाल, पुनमदेवी चौथीराम, गुलाबकली सुरेशकुमार, मनोरमा पत्नी गुट्टु मुर्तीदेवी दिलीप , रूबीदेवी पत्नी धनीराम, मुन्नीदेवी, मुन्नीलाल, अनीतादेवी रामरत्न , तारावती पत्नी राममिलन , तारावती पत्नी दिनेश , रामदेवी, देशराज , किरीता गुरप्रसाद, रेनुदेवी बुध्धीलाल,इत्यादि लोग मौजूद रहीं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






