रुपईडीहा बहराइच। प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस पर्व रुपईडीहा कस्बे के गिरजाघर में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर गिरजाघर में पर प्रार्थना सभा हुई कोरोना के मद्देनजर चर्च में सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रबंध देखने को मिला।
रुपईडीहा कस्बे के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के निकट स्थित गिरजाघर में शनिवार की सुबह रेवरेंड अवधेश कुमार ने प्रार्थना सभा की उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात छात्रों की ओर से डांस कार्यक्रम, नाटक व प्रभु ईशा मसीह के जीवन पर आधारित नाटकों का मंचन हुआ। छात्रों की ओर से सैंटा क्लॉज की भव्य झांकी निकाली गई। इस कार्यक्रम को लावंया जाँयस, प्रार्थना स्टेनली, अर्पित मसीह, एरोन मसीह, ग्रेस मसीह, समायरा सैमुएल, अनुभव मसीह, जसप्रीत कौर, जसप्रीत सिंह, संस्कार गुप्ता, मोहम्मद अहान, सत्य प्रकाश वर्मा, ऋषभ सोनी, करण वर्मा, नैना सोनी, सृष्टि अग्रवाल, वैष्णवी सिंह, कोमल शाही काजल सिंह आराध्या पीयूष मोहम्मद जोहान आदि ने प्रस्तुत किया। इस प्रार्थना सभा में दयालाल मसीह, मारबीन मसीह, ए० एस० स्टैनली, ताराचंद सिंगला, बिशन सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, संतोष कुमार, दाउद डे, डेनियल डे, नाँएल मसीह, अमित डे आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






