Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 26, 2025 10:12:40 AM

वीडियो देखें

महिलाओं को उनका अधिकार दिलायेगी कांग्रेस पार्टी:- पूनम शुक्ला

महिलाओं को उनका अधिकार दिलायेगी कांग्रेस पार्टी:- पूनम शुक्ला
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राकेश मौर्य की रिपोर्ट

बहराइच। मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र महसी में रमपुरवा चौकी चौराहे पर प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया।रमपुरवा स्थित राजकीय इंटर कालेज में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया सब साथ ही परशुराम मंदिर में माल्यार्पण किया गया।

प्रतिज्ञा सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विनय कुमार पांडे उर्फ बिन्नू भैया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और सांसद विनय कुमार पांडे ने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त है। उत्तर प्रदेश से भाजपा को उखाड़ने के लिये कांग्रेस सरकार को स्थापित करना है। कांग्रेस की स्थापना ही क्रांति के लिये हुई थी। भाजपा को खत्म करने की क्षमता सिर्फ कांग्रेस पार्टी के अंदर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” ने कहा कि भाजपा का गुंडाराज 2022 में साफ हो जाएगा कांग्रेस का कार्यकर्ता कर्मठता के साथ मैदान में उतर चुका है। हमने कमर कस ली है हम भाजपा को परास्त करने जा रहे हैं।
संभावित प्रत्याशी विधानसभा महसी पूनम शुक्ला ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रियंका गांधी के अनुसार महिलाओं को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा इसके साथ ही महिलाओं की टिकटों में महिलाओं की 40% हिस्सेदारी, छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी, महिलाओं को फ्री बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं व वरीयता महिलाओं को मिलेगी

इस अवसर पर पूर्व विधायक राम सागर राव, शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, दीपक त्रिवेदी, मुनऊ मिश्रा, पूनम शुक्ला, चंद्रमणि मिश्रा, कृष्णा कांत मिश्रा, आनंद अवस्थी, रामसमुझ यादव, शिवा चंद्र मिश्रा, जय कृष्ण मौर्य, विजय कुमार शर्मा, मुकुंद जी शुक्ला, कमला सोनी, दिलीप शर्मा, लाल बहादुर तिवारी, जियाउद्दीन अंसारी, कृष्ण चंद, सरदार ज्ञान सिंह, चंद्र नरेश पांडेय, फजल, अमर नाथ शुक्ल सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *