बहराइच 07 जनवरी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण बहराइच राजन कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि विभाग द्वारा संचालित पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों के पास मो.न. 7240910948 द्वारा फोन कर बताया जाता है कि ‘‘मैं लखनऊ से बोल रहा हूँ आप ऑनलाइन 9536105167 पर रू. 3000 पे-टीएम करें, आपका पैसा आ जायेगा’’।
श्री कुमार ने जनपद के सभी लाभार्थियों को सचेत किया है कि किसी भी फोन से यदि शादी अनुदान योजना अथवा अन्य विभागीय योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम पर किसी प्रकार की धनराशि की मॉग की जाती है तो तत्काल विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं तथा लाभ दिलाये जाने के नाम पर किसी को कोई धनराशि ने दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






