बहराइच 17 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने रविवार को देर शाम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ यहॉ से संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। कोविड कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निगरानी समितियों से वार्ता कर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने की कार्यवाही, टीकाकरण टीमों की गन्तव्य की ओर समय से रवानगी इत्यादि कार्य का जायज़ा लेते हुए पाया कि सेन्टर पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भली प्रकार से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। जिसके लिए डीएम ने कमाण्ड सेन्टर के प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि टीकाकरण कार्य के लिए प्रत्येक ब्लाक पर एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नोडल् अधिकारी क्षेत्र में ऐसे लोगों से बात कर रहे हैं जिनका द्वितीय डोज़ ड्यू है। इसके अलावा कमाण्ड सेन्टर से भी लोगों से मोबाइल पर बात कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। डॉ. चन्द्र ने बताया कि लोगों से मोबाइल पर सम्पर्क करने तथा क्षेत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयास से अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। लोग स्वयं से प्रेरित होकर टीकाकरण को आगे आ रहे हैं। डॉ. चन्द्र ने सभी लक्षित वर्ग के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शीघ्र से शीघ्र टीकाकरण करा लें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के सिंह, ए.सी.एम.ओ. डॉ. योगिता जैन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






