बहराइच 01 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा), 283-नानपारा तथा 284-मटेरा के लिए श्रीमती पनवीर सैनी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में तैनात किये गये व्यय प्रेक्षक के. रोहन राज के स्थान पर श्रीमती पनवीर सैनी की नियुक्ति की गयी है। पनवीर सैनी का मोबाइल नम्बर 9041736397 है। यह जानकारी प्रभारी (नोडल) अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






