जनपद महराजगंज के फरेंदा थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।मृतक हैड कांस्टेबल का नाम केदार गौड़, उम्र 50, है तथा दीवान के पद पर कार्यरत थे ।आज उनका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस कर्मी के सुसाइड की सूचना से पूरा पुलिस विभाग सकते में है। जांच के लिये एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
मीडिया से हुई बातचीत में एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि थाना फरेंदा में हैड कांस्टेबल केदार गौड़ (50) तैनात थे। वे थाने के पास ही रहते थे। आज सुबह जब उनका मैन दरवाजा नहीं खुला तो पीछे वाला दरवाजा खोला गया। अंदर कमरे में उनका शव रस्सी से झूलता मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे एसपी और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मृतक पुलिस कर्मी के परिवार को सूचना दे दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






