रुपईडीहा बहराइच। नेपाल जिला बांके पुलिस ने गुरुवार को नेपालगंज बस पार्क के पास से दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों लोग बस से कहीं जाने वाले थे। उक्त जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय बांके नेपालगंज के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो नेपाली व्यक्ति नेपालगंज पास पार्क के पास ब्राउन शुगर लिए बैठे हैं। इसी सूचना पर जिला कार्यालय के सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक अधिकारी और ड्रग कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान बस पार्क पर पहुंच कर इन दिनों नेपाली नागरिकों को गिरफ्तारी कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 52 ग्राम 500 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तुरमखड़ गांव नगर पालिका वार्ड नंबर 7 जिला अछाम के प्रेम चालौने व पंचदेवल बिनायक नगर पालिका वार्ड नंबर 4, जिला अछाम के 18 वर्षीय गौरव बिस्ता के रूप में हुई है। यह दोनों नेपाली नागरिक बस से कहीं जाने के फिराक में थे। पुलिस ने
दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस मुख्यालय बांके में रखा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






