जौनपुर।सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिछड़े समुदाय के एक युवक द्वारा पड़ोसी गांव के एक युवती को बीते मंगलवार को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। आरोप है कि प्रेमिका के परिजन शनिवार की देर शाम प्रेमी के घर पहुंच कर तांडव मचाने लगे और प्रेमी के बहन को जबरन उठा ले जाने का प्रयास करने लगे। शोर शराबा सुन आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन वहां की नजाकत को देखते हुए कोई कुछ बोल नहीं सका।
प्रेमी के घर के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय सहित सुरेरी की पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस को देख दबंग वहां से भाग खड़े हुए। वहीं शनिवार की देर शाम भगवानपुर गांव निवासी प्रेमी की मां ने सुरेरी थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर बेटे के प्रेमिका के परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने व अपनी पुत्री को जबरन उठा ले जाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
चर्चा है कि प्रेमी द्वारा प्रेमिका को भगा ले जाने के बाद प्रेमिका के परिजन प्रेमी की बहन को इसलिए अगवा करने का प्रयास कर रहे थे कि जब तक प्रेमिका वापस नहीं आएगी तब तक प्रेमी की बहन भी प्रेमिका के घर वालों के कब्जे में रहेगी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी राज नारायण चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






