अज़ान-खीरी। ब्लाक कुंभी (गोला) क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजान मैं आवारा जख्मी पशु की मृत्यु होने पर वीडियो को सूचना देने के उपरांत ब्लाक कर्मचारियों के साथ पशु चिकित्सको ने पहुंचकर मृत पशु की डाक्टरी परीक्षण कर पशु के शव को ट्राली में लादकर अजान की बाजार निकट बने श्मशान घाट में गड्ढा खोद वाकर मिट्टी में दबाया गया। मालूम हो कि अजान की प्रमुख रोड से लेकर गलियों एवं खेतों में आवारा पशुओं की भरमार बनी रहने से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होने के साथ फसलों का नुकसान भी करते रहने के अलावा जख्मी आवारा जानवर के कीड़े पड़ जाने से वातावरण दूषित बने रहने से संक्रामक रोग फैलने का भय बना रहता हैं और इन आवारा पशुओं को लेकर गौशाला भिजवाए जाने की वैकल्पिक व्यवस्था अधिकारियों द्वारा ना कर मुख दर्शक बनने का रोल अदा कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायतें भेजी गई लेकिन उन शिकायतों पर कोई कारगर कार्रवाई अधिकारियों द्वारा न किए जाने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






