रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के बांके जिले के नेपालगंज कोहलपुर हाईवे पर रविवार को सुबह हुई सड़क दुघर्टना में 2 स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
दोनो घायलों को नेपालगंज पुलिस ने लाकर नेपालगंज नर्सिंग होम के इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। प्राथमिक इलाज के बाद यहां के डाक्टरों ने दोनों की गम्भीर हालत देखते हुए लखनऊ पीजीआई अस्पताल के लिए एम्बुलेंस द्वारा रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह अमिर 25 वर्ष पुत्र अन्नान निवासी मिहींपुरवा के नवापुरवा व हाफिज हसीब अहमद 20 वर्ष निवासी नियामत पुरवा, मसहा जिला बांके नेपाल एक स्कूटी से दोनों कोहलपुर के चीसा पानी से नेपालगंज आ रहे थे तभी रांझा एयरपोर्ट के निकट हाईवे पर अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर सड़क पर गिर पड़े जिससे दोनों को सर फट गया और अन्य कई स्थानों पर काभी चोटे आई है।
बताया जाता है कि रमजान शुरू होते ही तरावीह पढ़ाने के लिए हाफिज हसीब अहमद बांके जिले के कोहलपुर के चीसापानी थे। आज तरावीह खत्म हो गई तो उन्होंने अपने मिलने वाले चीसापानी में रह कर बाइक मिस्त्री अमिर अहमद से कहा कि चलो हमें स्कूटी से घर छोड़ दो। तभी रास्ते में यह घटना घटी। सूचना पाकर घायलों के घर वाले नेपालगंज नर्सिंग होम पहुंच गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






