मुकेश मोदनवाल की रिपोर्ट
जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत में मंगलवार को नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह एवं मनोनीत सभासद डॉ अरुण कुमार मिश्रा अपने आधा दर्जन सभासदों के साथ अधिशासी अधिकारी और जेई की मिलीभगत से मानक के विपरीत हो रहे निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर एसडीएम मड़ियाहूं को पत्रक सौंपकर जांच कराने की मांग किया है।
नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह एवं मनोनीत सभासद डॉ अरुण कुमार मिश्रा अपने आधा दर्जन सभासदों के साथ एसडीएम अर्चना ओझा को पत्रक सौंपते हुए बताया कि मड़ियाहूं नगर पंचायत दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयनीत है। जिसमें विकास के लिए करोड़ों रुपए का आवंटन हुआ है। नगर पंचायत में विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं की बाउंड्री वाल का निर्माण मानक के विपरित सफेद बालू से किया जा रहा था जिसका सभासदों ने विरोध किया तो एसडीएम द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। जिसमें संबंधित जेई से आख्या मांगा गया जेई ने निरीक्षण कर अपनी जांच आख्या में बाउंड्री निर्माण को मानक के विपरित बताया मामले में अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेकेदार को मानक विपरीत निर्माण कार्य को गिराकर मानक के अनुसार निर्माण करने का आदेश किया गया था। लेकिन वह आज तक नहीं हो सका।
इसी प्रकार गोपाल गौशाला के पास हो रहे मानक विहिन निर्माण कार्य को सभासदों द्वारा रोक दिया गया जो आज तक रुका पड़ा है। सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में वर्तमान समय में नाली नाला जो पूर्ण रूप से मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






