बहराइच। बीते दिनाँक 14 अप्रैल 2022 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर ग्राम कुंडासर थाना फखरपुर जनपद बहराइच में कमलेश कुमारी के नेतृत्व में गांव की ही सुनीता,सरोज, पूजा आदि महिलाये बाबा साहब भीमराव की जयंती मनाने के लिए बहराइच – लखनऊ मार्ग के किनारे एक बंजर भूमि जिसकी गाटा संख्या 712 पर एकत्रित हुई थी,गांव के लोग उक्त भूमि पर वर्ष 2016 से अंबेडकर जयंती मनाते आ रहे है,
वर्ष 2016 में उस गांव के तत्कालीन प्रधान अनिल कुमार सिंह ने उक्त भूमि को अंबेडकर जयंती समारोह मनाने के लिए भूमि प्रबंधक समिति की हैसियत से एक प्रस्ताव पास कर दिया था तभी से उस गांव के लोग हर वर्ष उस स्थान पर अम्बेडकर जयंती मानते आ रहे है,
लेकिन दिनाँक 14 अप्रैल 2022 को दोपहर 12 बजे जब गांव के लोग कमलेश कुमारी के नेतृत्व में अम्बेडकर जयंती मना रहे थे तभी उसी समय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के सुपुत्र अजय सिंह व उनके परिवार के अन्य सदस्य विपिन सिंह, विक्की सिंह, आकाश सिंह, बॉबी सिंह इत्यादि लोग असलहों ,हथियारों से लेश होकर उक्त स्थान पर पहुँचे ओर बाबा साहब की प्रतिमा को पैरों से गिराकर, लात जूतों से प्रतिमा को रौंदा और फिर प्रतिमा को उठाकर तालाब ने फेंक दिया।
जिससे वहां उपस्थित दलित समाज की महिलाएँ व गांव के लोगो द्वारा उनकी इस हरकत का विरोध करने पर दबंगो ने उन सभी महिलाओं व गांव के लोगो के साथ हाथापाई की उन्हें मारा पीटा व जातिगत गालिया भी दी और जान से मारने धमकी देकर उन सभी को उजाड़ने की बात दबंगो ने कहीं।
पीड़ित पक्ष ने उक्त घटना के सम्बंध में थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया ओर तहरीर लिखने में भी काफी हिला हवाली बर्ती अंत मे पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर दर्ज की, पर इस पूरे घटना क्रम को दबाने की नीयत से दलित और पिछड़ो के मसीहा बाबा साहेब के अनुयायियों में प्रशासनिक दबाव व डर पैदा करने के लिए जयंती मना रही कमलेश कुमारी व 12 अन्य गांव वालों के विरुद्ध भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया ओर लगातार उनका उत्पीड़न किया गया। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव द्वारा जब उक्त घटना को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संज्ञान में लाया गया तो सपा सुप्रीमो ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना देर किये एक 6 सदस्यीय उच्च प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी राम करण निर्मल की अध्यक्षता में गठित कर उन्हें निर्देशित किया कि आप उस घटना स्थल जाए ऒर पीड़ित लोगों से मुलाकात कर एक रिपोर्ट फाइल तैयार कर देने को कहा। उक्त प्रतिनिधि मंडल आज ग्राम कुंडासर पहुँचा जहाँ पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पीड़ित पक्ष व गांव वालों से मुलाकात कर उक्त घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की ओर लोगो विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी आपके साथ है किसी भी प्रकार से आप लोगो के साथ कोई अन्याय नही होगा, कोई समस्या या परेशानी नही आने दिया जाएगा और जो आप लोगो पर फर्जी मुकदमा लिखा गया है हम लोग मिलकर उसे खत्म कराएंगे ओर दोषियों पर कार्यवाही भी करवाएंगे।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने उक्त घटना को लेकर बहराइच पुलिस कप्तान से मुलाकात कर इस घटना में दोषी सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की और पीड़ित गांव वालों के विरुद्ध लिखे गए फर्जी मुकदमे को खत्म करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव, राम करन निर्मल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी उत्तर प्रदेश, आनंद यादव विधायक कैसरगंज,पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, सावित्री बाई फुले पूर्व सासंद, अक्षयबर नाथ कनौजिया सदस्य थे,
इसके अतिरिक्त लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर् यादव,छात्रसभा जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू,देवी दयाल यादव प्रधान, आशीष गौरव श्रीवास्तव, चौधरी वीरेंद्र बाल्मीकि, अमरदीप यादव सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






