आज पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चलाया गया है । जहां आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने पहुंच कर लोगों के साथ मिलकर निगम के अभियान का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है ।
आप विधायक का कहना है कि लोगों के पास अपने निर्माण के सारे कागज होने के बाद भी निगम का बुलडोजर अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ से कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को निगम ने रिठाला मेट्रो स्टेशन से पुलिस चौकी तक भारी अतिक्रम को साफ किया। इस दौरान निगम का बुलडोजर आते देख अतिक्रमणकारी खुद ही अपना सामान समेटकर भाग खड़े हुए। इसके बावजूद निगम ने यहां कई घंटे तक सड़क सफाई का काम किया।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से रोहिणी क्षेत्र में रिठाला मेट्रो स्टेशन से पुलिस चौकी तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दो अस्थायी झुग्गियों, तीन टीन शेड, आठ रेहड़ी, दो डंप किए गए वाहन, 27 लकड़ी के काउंटर और तंदूर को सड़क से हटाया गया। इस काम में निगम ने एक जेसीबी और चार डंपरो को लगा रखा था। मौके से करीब दो ट्रक मालबा हटाया गया।
इस कार्रवाई में सड़क के दोनों ओर करीब 800 मीटर क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। निगम ने जानकारी दी है कि यहां पर अतिक्रमण हटाने के अभियान से पहले ही 450 में से 400 अवैध अतिक्रमणकारियों ने खुद सड़क खाली कर दिया। यह कार्रवाई यहां पर यातायात को सुगम बनाने और पैदल चलने के लिए रास्ते को साफ करने के लिए किया गया। आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






