बहराइच 18 मई। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में जनपद को प्रदेश में 9वॉ स्थान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों की सराहना करते हुए यह भी अपेक्षा की है कि आइजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले संदर्भो/शिकायतों का समय अन्तर्गत त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। ताकि आकांक्षात्मक जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि शासन स्तर से माह अप्रैल 2022 के लिए जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में जनपद के 150 में 126 अंक प्राप्त होने पर 9वीं रैंक हासिल हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






