बहराइच 27 मई। 15वें वित्त आयोग की संतुतियों के अन्तर्गत निकाय सीमा क्षेत्र में कराये जाने वाले निर्माण कार्यो तथा जन सुविधाओं से सम्बन्धित जलापूर्ति तथा ठोस अपशिट प्रबन्धन से सम्बन्धित वाहन उपकरण क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, सिविल निर्माण के विषयगत तैयार कराये गये मानकीकृत ड्राइंग डिजाइन के सम्बन्ध में प्रस्तावों पर विचार-विमर्श एवं प्रशासकीय कार्य व्यय की स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निकायों की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा निकायों को निर्देश दिये गये कि जनसुविधाओं से सम्बन्धित जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि से सम्बन्धित कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर यथाशीघ्र उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत रखते हुए नगर वासियों को किसी प्रकार के पेयजल की समस्या न हो इसके लिए पेयजल सुविधाओं को क्रियाशील रखा जाय। बरसात के मौसम में निकाय क्षेत्रों में जलभराव की समस्या न होने पाये इसके लिए आवश्यक है कि पहले से ही निकाय क्षेत्र के सभी नाला-नालियों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करा दी जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, अध्यक्ष नगर पंचायत जरवल तसलीम बानो, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण ए.के. वर्मा, अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद बहराइच नेहा खान, ईओ नगर पालिका बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, रिसिया शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






