बहराइच 30 मई। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2022-23 अन्तर्गत बढ़ई, दर्जी, राजमिस्त्री, हलवाई इत्यादि ट्रेड अन्तर्गत आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के चयन हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बहराइच में 31 मई 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार के समय अपने समस्त आनलाइन आवेदन पत्र, आधार, जाति प्रमाण पत्र, बैक पास बुक, एक फोटो, प्रधान एवं नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष/सदस्य द्वारा निर्गत पारम्परिक कारीगर होने के प्रमाण पत्र की छायाप्रतियॉ भी प्रस्तुत करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






