बहराइच 03 जून। तहसील व ब्लाक महसी अन्तर्गत जल जीवन मिशन फेज़-2, ‘‘हर घर जल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐरिया में रू. 324.23 लाख की लागत से निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का मा. प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, नेता विधान परिषद मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर मा. मंत्री श्री सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकलीवाल व अन्य ने ने परिसर में पौधरोपण भी किया।
निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. जल निगम ग्रामीण सौरभ सुमन ने बताया कि इस पेयजल परियोजना से ग्राम पंचायत के 07 मजरे ऐरिया, चोरपुरवा, हरिहरपुरवा, लोनियनपुरवा-1 व 2, बभवारी व बरूहाटेपरा की 2955 की जनसंख्या लाभान्वित होगी। श्री सुमन ने बताया कि विद्युत यांत्रिक कार्य अन्तर्गत 01 नग बोरिंगख् पम्पिंग प्लान्ट एवं क्लोरीनेटिंग प्लान्ट 1नग तथा 20 किलोवाट का सोलर प्लान्ट तथा सिविल कार्य अन्तर्गत आर.सीसी. ओवरहेड टैंक 1नग क्षमता (200 कि.ली./12मी. स्टेज़िंग), राइजिंग मेन 40 मीटर, वितरण प्रणाली अन्तर्गत 16.172 कि.मी. पाइप लाइन, 402 हाउस कनेक्शन, पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम, बाउण्ड्रीवाल एवं गेट इत्यादि का निर्माण प्रस्तावित है। श्री सुमन ने बताया कि कार्यदायी संस्था मेसर्स पी.एन.सी.-एस.पी.एम.एल. द्वारा कार्य कराया जा रहा है। योजना के समस्त कार्यों को दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। मा. मंत्री श्री सिंह ने परियोजना का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा प्रोजेक्ट को समय से पूर्ण कर जनोपयोग में लाया जाय।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, मुख्य अभियन्ता गोरखपुर महेन्द्र कुमार निगम, अधीक्षण अभियन्ता नवम् मण्डल जी.पी. यादव, सिचाई निर्माण खण्ड एस.के. प्रियदर्शी, एसडीएम महसी रामदास, अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, जल निगम सौरभ सुमन, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सहायक अभियंता वीवी पाल व अन्य अधिकारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, राजन सिंह, महामंत्री नन्हे लाल लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र गुप्त, पार्टी पदाधिकारी हेमा निगम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






