रुपईडीहा बहराइच।भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली जमुनहा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए नेपाली जमुनहा पुलिस चौकी इंचार्ज माधव रिजाल ने बताया कि रुपईडीहा कस्बे से नेपालगंज जा रही एक स्कूटी पर सवार दो लोंगो को संदेह के आधार पर रोका गया तो उनकी जेब मे 450 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इनके पास से एक छोटा तराज़ू भी बरामद हुआ।पुलिस द्वारा पूछे जाने पर इन दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उक्त ब्राउन शुगर को रुपईडीहा से लेकर आये थे,उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और युवको को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवको की पहचान जानकी गांवपालिका-2 कठोरपुर के श्रवण सुनार, अछाम जिले के तुर्माखाद -8 धमाली के नवीन बिष्ट,व बहराइच के बब्बू घोसी और राहुल शाही शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को हिरासत में लेकर ज़िला पुलिस कार्यालय नेपालगंज में अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।
वसीम अहमद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






