बहराइच 26 जून। केन्द्र सरकार द्वारा पोषित योजना कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) के गठन व उनके क्रियाकलापों की समीक्षा हेतु 27 जून 2022 को अपरान्ह 04ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि बैठक में प्राकृतिक कृषि, एफ.पी.ओ./एफ.पी.सी. के वर्तमान कार्यों तथा सम्मुख आने वाली कठिनाईयों, बाज़ार में उपलब्ध अवसर इत्यादि पर चर्चा की जायेगी। सभी सम्बन्धित से समय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






