रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार करने वाले तस्करों को नेपाल पुलिस व भारतीय पुलिस लगातार पकड़ कर जेल भेज रही है। फिर भी इस क्षेत्र में नशीले पदार्थों का धंधा फल फूल रहा है। भारत नेपाल सीमा पर इस धंधे को रोकने के लिए अलग अलग सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात हैं। फिर भी यह नशीले पदार्थों का कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है। रुपईडीहा पुलिस व सीमा पर तैनात एसएसबी पकड़े गए तस्करों से कभी यह नहीं पूछती कि तुम स्मैक कहा से लाते हो। अगर पकड़े गए तस्करों से कठाई से पूछताछ की जाए और रुपईडीहा कस्बे में थोक कारोबारियों के यहां छापेमारी की जाये तो भारी मात्रा में स्मैक बरामद हो सकती है।
इसी क्रम में बीती रात रुपईडीहा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने 107 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन रुपईडीहा के निकट रेलवे मालगोदाम के पास गश्त कर रहे थे तभी रुपईडीहा कस्बे से नेपालगंज की ओर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को शक के आधार पर रोक लिया।उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 107 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद जाफर निवासी चकिया रोड रुपईडीहा के रूप में हुई है। पकड़े गए तस्कर के पास कुछ वर्ष पहले काफी परेशान रहता था। लेकिन इस कारोबार से इसके पास आज सब कुछ है। रुपईडीहा कस्बे में स्मैक का धंधा करने वालों के पास चार पहिया वाहन, कस्बे में आलीशान कोठियों है। पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध मु०अ० स०239/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0 नि0 प्रेमचंद्र यादव,का0 अशोक कुमार तिवारी,शिवम मौर्या, अशोक कुमार पाल तथा सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनी के एएसआई अरुण कुमार,का0 विशाल डी सोनावाने, सुशील कुमार राम, भूपेंद्र सिंह विष्ट, सुरेन्द्र कुमार शाह व प्रवीण कुमार सिंह शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






