बहराइच 15 जुलाई। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच परिसर में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री अक्षयबर लाल गोंड ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हर्षिता पाठक एवं नैनसी पाठक द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जबकि मुख्य अतिथि श्री गोंड ने सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों दीक्षा मौर्या, प्राची गौड़, अवध विशाल एवं ज्योति पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद श्री गोंड ने विश्व युवा कौशल दिवस का शुभारम्भ भारत माता कि जयघोष के साथ करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है। यहॉ की लगभग 70 प्रतिशत आबादी युवा है। कौशल विकास के माध्यम से जहॉ युवा विभिन्न टेडों में दक्ष हो रहे वहीं इच्छानुसार रोज़गार भी प्राप्त कर रहे हैं। श्री गोंड ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. मुख्यमंत्री जी कहना है कि हम नौकरी ही प्राप्त न करे, बल्कि ऐसा कार्य करें जिससे अपने साथ दस लोगो को भी रोज़गार उपलब्ध करा सकें। युवाओं के कौशल विकास के लिये कौशल विकास, स्किल इण्डिया के माध्यम से युवाओं को हुनरमन्द बनाने के साथ उनको 10 लाख से लेकर 10 करोड़ तक वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। ताकि वे अपना उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सकें। सांसद ने कहा कि युवाओं के आत्मनिर्भर बनने से देश का विकास होगा।
श्री गोंड ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के कारण ही विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं, क्योंकि गरीबों के लिए सबसे ज्यादा काम प्रधानमंत्री जी ने ही किया है। प्रधानमंत्री जी का कहना है कि भारत वर्ष का सौंवा स्वतंत्रता दिवस जब मनाया जाय तो भारत दुनिया का नम्बर एक देश होना चाहिए। मुख्य अतिथि जी ने कहा कि आईटीआई किये छात्र बेरोजगार नहीं हो सकते कोई काम छोटा बड़ा नहीं है, छोटे से ही बड़ा बनता है इसलिए अपने हुनरमन्द का विकास कर आत्मनिर्भर हो सके।
युवा कौशल दिवस को सम्बोधित करते हुए बताया कि नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों पंकज कुमार यादव मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से उत्तीर्ण होकर टाटा मोटर्स बहराइच में सुपरवाइजर के पद, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी प्रभात कुमार सिंह शिशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर नलकूप खण्ड बहराइच मंे सेवायोजित हो चुके हैं। स्वरोजगार के अन्तर्गत मो. रिजवान अपना जनता गैराज त्रिमुहानी रोड बहराइच में अधिष्ठान स्थापित कर आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। रितेश यादव, मुकेश कुमार, खुशबू, ख्वाजा फहद नदीम, राज शेखर आजाद एव ंनिर्मल शर्मा को शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु कान्ट्रेक्ट फार्म जारी किया गया।
सेवायोजन अधिकरी संजय कुमार ने बताया कि सेवा मित्र पोर्टल पर सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं इच्छुक दक्ष छात्र-छात्राएं स्किल पोर्टल पर पंजीकरण कराकर रोजगार से जुड सकते है। टाटा मोटर्स बहराइच के प्रबन्धक विनय मिश्रा ने युुवाओं का आवाहन किया कि सफलता का कोई शार्ट कट नही है, तथा हुनरमन्द के लिये रोजगार की कमी नही है। एस.के. इन्जीनियरिंग के पुनीत मातनहेलिया ने युवावों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि मेहनत करके अपने हुनर को आगे बढाये और आत्मनिर्भर बने। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा के महाप्रबन्धक शमशेर सिंह यादव ने कहा कि आईटीआई पास युवाओं को शिशिक्षु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे वे दक्ष हो सके।
कार्यक्रम का संचालन कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद द्वारा किया गया एवं नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त भेंट कर सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर एमआईएस मैनेजर अर्पित कटियार, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रामतेज, संजय कुमार अरोड़ा, अरूण कुमार श्रीवास्तव, डी.के. त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, मसऊद अहमद, धर्मेन्द्र कुमार, आर.पी. सिंह, ख्वाजा आमिर अहमद, राहुल बाजपेयी, अनुसूइया पाण्डेय, अनुराधा देवी, रजनी कुमारी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सन्दीप श्रीवास्तव सहित तमाम छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






