रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे के मुख्य मार्ग हाईवे पर गिट्टी मौरंग आदि सामान पड़ा होने के कारण लोगों को पैदल निकलना दुश्वार हो गया है। बताया जाता है कि रुपईडीहा कस्बे के सब्जी मंडी के निकट पिछले कई दिनों से हाईवे पर गिट्टी व मौरंग आधी रोड पर डलवा कर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे नानपारा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन अतिक्रमण के कारण घंटो जाम में फंसे रहते हैं। कस्बे के आसपास के लोगों ने बताया कि यह सड़क के किनारे एक बहु मंजिला इमारत व दुकाने बन रही है जिससे लिए कई ट्रक गिट्टी व मौरंग गिराया गया था। जब कि इस रोड पर प्रतिदिन शाम को थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक अपने भारी भरकम पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकलते हैं। इस अतिक्रमण को देखते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






