रिपोर्ट : जिबराइल खान
काला दिवस मना रहे शिक्षामित्रो ने सरकार से लगाई गुहार
पांच वर्षो पूर्व रद्द हुये समायोजन को सरकार करे बहाल
बहराइच आज 25 जुलाई दिन सोमवार को शिक्षामित्रों ने काला दिवस के रूप में मनाया शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुए 5 साल बीत चुके हैं इस मौके पर प्रदेश भर के शिक्षामित्रों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया वही कई शिक्षामित्रों ने अपने चिट्ठी के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखा और राहत देने की मांग की शिक्षामित्रों के नेता डॉ अनवरूल रहमान खान का दावा है कि इन 5 सालों में 5000 से भी ज्यादा शिक्षामित्र आस्वाद से या आकस्मिक मौत हो चुकी है उन्होंने बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द किया गया था करीब एक लाख 37 हजार समायोजित शिक्षामित्रों को सहायक पद से हटा दिया गया था लगभग 170000 शिक्षामित्र इस से प्रभावित हुए थे
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच के जिला प्रवक्ता डॉ अनवरूल रहमान खान का कहना है कि 25 जुलाई का यह दिन शिक्षामित्रों की जीवन में हमेशा काला दिवस के रूप में याद रहेगा क्योंकि आज के ही दिन 25 जुलाई सन 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किया गया था आज तक प्रदेश भर में 5000 से अधिक शिक्षा मित्र साथी सरकार की उदासीनता के चलते दुनिया छोड़कर चले गए
जिला प्रवक्ता श्री डॉक्टर अनवारुल रहमान खान का कहना है कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें एक ही पार्टी की है चाहे तो अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों का समायोजन फिर से बहाल कर सकती है और 1 लाख 72 हजार परिवारों को खुशहाली की ओर ले जा सकती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






