कब्जा की कोशिश करने वाले भूमाफिया का सहयोग कर रहे हैं सत्ता पक्ष के नेता
रिपोर्ट : जिब्राईल खान / वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबागंज में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे आबादी स्थिति बैनामाशुदा भूंखण्ड खण्डहल को थाना रुपईडीहा की पुलिस भूंमाफियो से मिलकर अवैध कब्जा कराने का ठेका ले चुकी है। ज्ञात हो कल दिनांक 21 अगस्त को विपक्षीगण राम शंकर व दिनेश कुमार पुत्रगण गंगाराम व अवधेश कुमार पुत्र रामकृष्ण तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 50-60 लोग लाठी डण्डा असलहों से लैश होकर न्यायालय में विवादित आराजी भूंखण्ड पर अवैध रूप से कब्ज करने की कोशिश करने लगे। पीड़ित मोo अबरार के द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना देने पर स्थानीय पुलिस पहुँची। फिर भी पुलिस मूर्क़दर्शक बनी खड़ी रही और पीड़ित पक्ष को ही धमकी देने लगी कि अपना कब्जा हटा कर इन लोगों (विपक्षीगणों) को कब्जा दे दो वरना हाथ पैर तोड़कर संगीन अपराध के मुकदमे में जेल भेज दूंगा। जबकि उक्त भूंखण्ड के सम्बंध में कई न्यायालयों पर मुकमें विचाराधीन हैं, जिसको दरकिनार करके थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा,चौकी इंचार्ज बाबागंज व उनके सहयोगी पुलिसकर्मी नोटों की चमक के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। कोर्ट में चल रहे मामले को भी मानने को तैयार नहीं है,पुलिस उक्त भूंमाफियो का ही साथ दे रही हैं। पीड़ित ने शासन व प्रशासन के उच्चाधिकारियों से न्याय हेतु गुहार लगाई है। रुपईडीहा पुलिस क्षेत्र के भूमाफिया के साथ ही दिखाई दे रही है। अगर यही हाल रहा तो क्षेत्र के गरीब जनता को पुलिस से न्याय मिलना मुश्किल हो जाऐगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






